संदीप केरकेट्टा बने एडीएम

ग्वालियर । संदीप केरकेट्टा को कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) बना दिया है। श्री केरकेट्टा ने 16 जुलाई को भोपाल से तबादला होने के बाद ग्वालियर में ज्वॉइन किया था। केरकेट्टा के ज्वॉइन होने पर वर्तमान एडीएम शिवराज वर्मा कार्यमुक्त हो जाएंगे। वे ग्वालियर कलेक्टोरेट में 27 जून 2015 से पदस्थ हैं। तीन साल की सेवा पूरी होने पर ही विधानसभा चुनाव के कारण सरकार ने उनका तबादला अपर आयुक्त आबकारी के पद पर कर दिया है। ऐसे ही नगर निगम में उपायुक्त केके सिंह गौर ने भी तबादला होने के बाद कलेक्टोरेट में ज्वॉइनिंग दे दी है। कलेक्टर ने उन्हें ग्वालियर सिटी का एसडीएम बनाया है। श्री गौर ने ज्वॉइन कर लिया है। वे इससे पहले भी कलेक्टोरेट में पदस्थ रह चुके हैं।