सिंधिया को लगी नजर, पहनी नीबूं-मिर्ची की माला

राजनीति के रण में कूदे ग्वालियर-चंबल संभाग के कददावर नेता को लगता है , अभी से नजर लग गई है। इसीलिए उन्होंने नीबूं -मिर्ची की बनाई हुई माला को गले में धारण किया है। वैसे भी सिंधिया फूलों की माला गले में धारण नहीं करते हैं।
ग्वालियर -चंबल संभाग के कांग्रेस के कददावर नेता सिंधिया इन दिनों या तो अंध विश्वास में घिर गये हैं , या फिर उन्हें नजर लग गई है इसके चलते उनके ही एक समर्थक ने सिंधिया के गले में नीबूं -मिर्ची से बनी एक माला पिरोकर डाल दी। इतना ही नहीं सिंधिया ने माला को तत्काल उतारा तक नहीं और जमकर फोटो भी खिंचाए। इससे दो धारणाएं बनती है एक सिंधिया अंध विश्वासी बन गए हैं , दूसरी उन्हें उनकी लोकप्रियता को देखते हुए किसी की नजर लग गई है। अब देखना है कि सिंधिया आगामी विधानसभा चुनाव तक कितने रंगों में नजर आएंगे इसका इंतजार रहेगा। वैसे सिंधिया ने सरकार ना बनने तक फूंलों की माला का त्याग किया है।