सरकार और किसानों के बीच आज 10वें दौर की बात के लिये बैठक 2 बजे होगी

नई दिल्ली. किसान आन्दोलन को लेकर केन्द्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज 10 वें दौर की बातचीत होगी। पहले यह बातचीत मंगलवार को होने वाली थी, लेकिन यह एक दिन के लिये टल गयी और अब बुधवार की दोपहर 2 बजे से यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भव में होगी।

20 जनवरी की सुबह दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच तीसरे दौर बैठक

इस बीच सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस औरकिसानों के बीच तीसरे दौर की बैठक होगी। यह बैठक सिंघु बॉर्डर से 4 किमी पहले आये होटल में होगी। दिल्ली पुलिस किसानों को इस बात के लिये मना रही है िकवह 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली न निकालें, क्योंकि इससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्यों खड़ी हो सकती हैं, हालांकि किसान अब भी ट्रैक्टर रैली के लिये डटे हुए हैं।

दिल्ली पुलिस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने के लिसे सुप्रीम कोर्ट का रूख कर चुकी है सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में आज 11 बजे सुनवाई होनी हैं।