कचरा संग्रहण वाहन के आने से 20 मिनट पूर्व अब व्यापारियों के मोबाइल पर एसएमएस पहुंच जाएगा- जयति सिंह
ग्वालियर. महाराज बाड़ा स्थित स्मार्ट सिटी के एबीडी (एरियर बेस्ट डेवलेपमेंट) क्षेत्र में कचरा संग्रहण वाहन (टिपर) के आने से 20 मिनट पूर्व अब व्यापारियों के मोबाइल पर एसएमएस पहुंच जाएगा उसमें बताया जाएगा कि वह अपना कचरा तैयार रखें गाड़ी आने वाली है इसके लिए निगम की गाडि़यां में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा साथ ही इंदौर की तर्ज पर बुद्धापार्क को कचरा प्रबंधन के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी की टीम ने इंदौर जाकर वहां के कचरा प्रबंधन को देखा और अपनी रिपोर्ट स्मार्ट सिटी सीईओ को दी है। सोमवार को स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने कचरा प्रबंधन को लेकर व्यापारियों से चर्चा भी की।
इंदौर में डोर टू डोर टिपर वाहनों में गली व सूखा कचरा अलग आता है
स्मार्ट सिटी ने इंजीनियरों की एक टीम इंदौर भेजी थी, टीम ने वहां कचरा प्रबंधन की जानकारी लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ को दी है। टीम ने बताया कि वहां पर डोर टू डोर टिपर वाहनों में गली और सूखा कचरा अलग-अलग आता है इसके बाद ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरे को साफ किया जाता है। सूखे कचरे को कंपनी उपयोग में लेती है जबकि गीले कचरे से इंदौर नगर निगम द्वारा खाद बनाई जाती है। इस खाद को वह पार्क और किसानों को देते है।
वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा
स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि महाराज बाड़ा क्षेत्र में अधिकांश दुकानें सुबह 10 बजे के बाद खुलती है ऐसे में वहां पर आने वाले वाहनों का समय भी उनके हिसाब से निर्धारित किया जाएगा। वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसकी निगरानी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जाएगी। इससे पता चल जाएगा कि कौन सा वाहन किस क्षेत्र में कितनी देर में पहुंचेगा। इससे लोगों के मोबाइल पर एसएमएस पहंचा दिया जाएगा।