कृषि कॉलेज के प्रोफेसर व वैज्ञानिक काम बंद हड़ताल पर, ऑनलाइन क्लास बंद

सातवां वेतन अब तक नहीं मिलने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजमाता कृषि विवि से संबद्ध कॉलेजों के प्रोफेसर, कृषि वैज्ञानिक और अनुसंधान केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारी सोमवार से काम बंद हड़ताल आ गए हैं। इससे कृषि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की ऑनलाइन क्लास भी सोमवार से बाधित हो गई है।

प्रोफेसर और वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, उनकी काम बंद हड़ताल जारी रहेगी। सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक प्रोफेसर और कृषि वैज्ञानिक विवि के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. ओपी दैपुरिया, डॉ. एसके द्विवेदी, डॉ. एएम जावलकर, डॉ. सत्य प्रकाश सिंह तोमर और डॉ. राजपाल सिंह तोमर आदि शामिल रहे।