अनूप की पार्टी में पहुंचे सिंधिया, महल में लोगों से मिलकर जानीं समस्याएं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भानजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा एक बार फिर शहर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा रहे हैं। रविवार को उनके द्वारा आयोजित की गई मंगौड़ा-गजक पार्टी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ दूसरे राजनीतिक दलों में चर्चा का विषय रही।

सचिन तेंदुलकर रोड स्थित एक वाटिका में हुई इस पार्टी में विशेषकर पूर्व विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया। पार्टी में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री माया सिंह, ध्यानेंद्र सिंह समेत दूसरे कई नेता शामिल हुए।

इस पार्टी में श्री मिश्रा ने श्री सिंधिया का जन्मदिन भी केक कटवाकर मनाया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- लोग कयास लगा रहे हैं मैंने ये पार्टी क्यों की है? तो वो अपना काम कर रहे हैं, करने दीजिए। हम लोग परिवार की तरह मिलजुल कर सिर्फ त्योहार की खुशियां बांटने के लिए जुटे हैं।

इस पार्टी को लेकर भाजपा में चर्चा रही कि श्री मिश्रा अब 2023 में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि, 2018 का चुनाव उन्होंने भितरवार से लड़ा था जिसमें वे हार गए थे। इसके अलावा वे सत्ता-संगठन की राजनीति में पिछले काफी समय से हाशिएं पर हैं और अब सक्रियता बढ़ाकर वे सक्रिय राजनीति में वापसी दिखाना चाहते हैं।

उधर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार शाम को जयविलास पैलेस में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और लाेगों की समस्याएं सुनने के बाद उनके शिकायती आवेदन लिए। इस मुलाकात के लिए पैलेस में कुर्सिंयां बिछाई गई थीं जिन पर अपनी समस्या लेकर आए लोगों को बिठाया गया और श्री सिंधिया ने उनके पास पहुंचकर चर्चा की।

इसके अलावा उन्होंने भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया से आए भाजपा नेता और विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभुराम चौधरी, ओपीएस भदौरिया, सुरेश राठखेड़ा, भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा, रमेश अग्रवाल, रामसुंदर रामू, पुरुषोत्तम भार्गव और प्रमोद पांडे आदि मौजूद रहे।