पीएम के संदेश के बाद 2 घंटे में 10 को लगी वैक्सीन, पहला टीका लगवाने के बाद रघुवीर बोला- कुछ नहीं, बहुत आसान था
शहर में वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर खुशी के नशे में जमकर झूमे हैं। इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी के संदेश के बाद जिले की पहली वैक्सीन जेएएच के ट्रॉमा सेंटर के सफाई कर्मचारी रघुवीर बाल्मीकि को लगाई गई। इसके बाद दूसरे नंबर पर वैक्सीन मेडिकल कॉलेज के डीन एसएन आयंगर और उसके बाद जेएएच अधीक्षक आरएस धाकड़ को लगाई गई है। तीनों को करीब 45 मिनट तक वैक्सीनेशन सेंटर पर बनाए गए वेटिंग हॉल में निगरानी में रखा गया। साथ ही बार-बार बीपी चेक करते रहें। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन से जुड़ी हिदायत देकर जाने दिया गया। जिले का पहला टीका लगवाने वाले सफाई कर्मचारी रघुवीर पहले तो घबरा रहा था, लेकिन जब टीका लगवाने के बाद बाहर निकले तो खुश होकर बोला – कुछ नहीं, बहुत आसान था। इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर अभियान का जायजा लिया।
शनिवार सुबह पूरे देश में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हो गई है। सुबह 10 बजे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संदेश दिया और इसके बाद जिले के 6 सेंटर पर एक साथ वैक्सीनेशन शुरू हो गया। ग्वालियर के जेएएच स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहला टीका रघुवीर बाल्मीकि को लगना था तो अभियान की शुरूआत भी उसी की 16 वर्षीय बेटी विशाखा का सम्मान कर की गई। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने उसे माला पहनाई और मिठाई खिलाई। साथ ही डॉक्टरों ने उसके पैर छूकर इस अभियान की शुरू आत की।
रात 9 बजे आया कॉल, बोले कल पहला टीका तुमको लगेगा
जिले का पहला टीका जेएएच वैक्सीनेशन सेंटर पर सफाई कर्मचारी रघुवीर को लगा। इस पर रघुवीर से बात की गई तो उनका कहना था कि शुक्रवार रात 9 बजे डॉक्टर परवेज का फोन आया था। उन्होंने बताया कि रघुवीर शनिवार को पहला टीका तुमको लगना है। उस समय मन में कई सवाल खड़े हो गए थे। मैंने पूछा ऐसा क्यों पहला टीका मुझे ही क्यों। इस पर उन्होंने बताया कि तुम्हारा ही नाम तय हुआ है। हल्की सी घबराहट थी, लेकिन यह भी था कि इस टीके के बाद मेरा ही भला होगा। पहले वह घबराया हुआ था पर बाद में जब टीका लगवाकर वह लौटे तो उनका कहना था, आसान था यार कुछ नहीं हुआ। उनके साथ में मेडिकल कॉलेज के डीन और जेएएच के अधीक्षक भी थे।
जिला अस्पताल में पहला टीका लगा डॅा. गोस्वामी को
इसके साथ ही शहर के दूसरे वैक्सीनेशन सेंटर जिला अस्पताल मुरार में पहला टीका जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. विपिन गोस्वामी को लगा है। वैक्सीन लगवाने के 20 मिनट बाद ही वह मरीजों का चेकअप करते नजर आए हैं। उनका कहना था कि यह सामान्य टीके की तरह ही था। यह अच्छे के लिए है। इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
पहले दो घंटे में 10 को लगी वैक्सीन
शहर के जेएएच स्थित वैक्सीन सेंटर पर पहले दो घंटे में 10 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। हर सेंटर पर यही हाल था। वैक्सीन लगाने से पहले जिसको वैक्सीन लगनी थी उसका बीपी चेक किया गया। वैरीफिकेशन किया गया। उसके बाद वह वैक्सीन टेबल तक पहुंचे। वैक्सीन के बाद 45 मिनट की निगरानी में रखा गया। इस दौरान भी बार-बार बीपी चेक करते रहे।