सिटी सेंटर में कैफे 66 में हुक्का पीते मिले युवक, तहसीलदार व टीआई ने मारा छापा
ग्वालियर. सचिन तेंदुलकर मार्ग पर कुलपति बंगले के सामने कैफे 66 नाम के रेस्टोरेंट में हुक्का पार्टी चल रही थी। गुरूवार शाम कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह को सूचना मिली तो तहसीलदार कुलदीपक दुबे व टीआई यूनिवर्सिटी रामनरेश यादव को मय फोर्स भेजा गया। मौके पर अफसर पहुंचे तो वहां करीब 15 से 20 युवक हुक्का पार्टी कर रहे थे और सभी को मौके पर बैठा लिया गया साथ ही फटकार लगाई तो युवक गिड़गिड़ाने लगे और सभी युवकों ने अफसरों से सॉरी कहा और भविष्य में ऐसा न करने का भरोसा देने के बाद उन्हें जाने दिया गया। वहीं कैफे को सील कर दिया गया और मालिक राहुल जौहरी पर केस दर्ज किया गया।
चार स्टाफ के लोग हुक्का परोस रहे थे
जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बताया कि सूचना मिलने पर कैफे 66 में पुलिस के साथ छापा मारा गया। यहां अंदर देखा तो युवक बैठकर हुक्का पी रहे थे। मौके पर चार स्टाफ के लोग हुक्का परोस रहे थे और मालिक राहुल जौहरी मौके पर नहीं मिला। पुलिस फोर्स ने पूरे कैफे की तलाशी ली और सर्चिंग में फ्लेवर वाले हुक्के के द्रव्य और सिगरेट के पैकेट भी मिले और सभी हुक्कों को जब्त कर पुलिस थाने ले आई।