सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के नेतृत्व में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही...

पीयूष शिवहरे महिमा न्यूज़। कलेक्टर ग्वालियर द्वारा लोकसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में आयोजित कार्यशाला के तहत चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये Rule of Law के विस्तृत विवरण 

के सभी कार्यपालिक स्टाफ को इसके पालन के लिये दिये आदेश के अनुक्रम में Rule of law की प्रथम कंडिका के अनुक्रम में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के अंतर्गत अवैध मदिरा के आयात, निर्यात, संग्रह, खरीदी, बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु ग्वालियरजिले के सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा की मौजूदगी में जिला आबकारी कार्यालय ग्वालियर के कार्यपालिक स्टाफ द्वारा 18मार्च (सोमवार) को झांसी रोड विक्की फैक्ट्री के नजदीक छापामार कार्यवाही करते हुये 1000लीटर गुड़लाहन एवं 800लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत रुo 1,90,000/ आंकी गई।यह पूरी कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के नेतृत्व में की गई।

उक्त कार्यवाही में दविश प्रभारी सुनील दत्त भट्ट,adeo सुरेंद्र सिंह राठौड़, आबकारी उपनिरीक्षक निधि गुप्ता ,थीर्थराज भारद्वाज, सपना यादव ,सोनाली त्रिवेदी, मुख्य आरक्षक खेमराज मोदी, नरेश चौहान,मोहर सिंह परमार,

संजय भदौरिया ,रवि बघेल ,सुनील सिंह ,सुरेंद्र सोलंकी ,ब्रजेश नगर ,प्रकाश सखवार, सत्यप्रकाश इन्दोरिया सम्मलित थे|