मप्र में वैक्सीन के 5 लाख डोज ग्वालियर, भोपाल, इंदौर व जबलपुर आज रात से पहुंचने लगेंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश में वैक्सीन के 5 लाख डोज की पहली खेप बुधवार को सुबह पहुंच जाएगी जो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर पहुंचेंगे। जहां से 24 घंटे में वैक्सीन प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचा दी जाएगी। पहले चरण में 16, 18, 20 और 23 जनवरी को वैक्सीनेशन होगा। इसे एक दिन और बढ़ाने की तैयारी भी है, सबसे पहले प्रदेश के 4.16 लाख सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर सफाई कर्मी और पुलिस कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 4.2 करोड़ डोज स्टोर करने की व्यवस्था की
आपको बता दें कि 5 लाख डोज में कोविशील्ड के 4.80 लाख जबकि कौवैक्सीन के 20 हजार डोज शामिल है। वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 4.2 करोड़ डोज स्टोर करने की व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन के लिए 1149 पॉइंट बनाए गए है जबकि स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 302 है। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम और कमांड सेंटर की स्थापना की जा चुकी है साथ ही हर जिले व ब्लॉक स्तर पर भी कार्य की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे है।
1 सेंटर में 100 लोगों को वैक्सीन लगेगा
एक सेंटर पर करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारियां की गई है। फर्स्ट फेस में अवकाश और दूसरे दिन कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। फर्स्ट फेस को 5 दिन में पूरा करने की तैयारी है। केवल भोपाल में ही 1 दिन में 8 से 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का रोडमैप बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी सरकारी अधिकारियों की होगी, जिस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन है उसी को वैक्सीन लगाई जाएगी।
वैक्सीन लगाने का समय सुबह 9 से 5
वैक्सीन लगाने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा। एक दिन में एक सेशन होगा, वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनिट तक इंतजार करना होगा। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ सीओडब्ल्यूआईएन ऐप पर ही होगा। 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति जिन्हें कोई और बीमारी है वो खुद भी अपनी जानकारी अपलोड कर सकते है।