वैक्सीन रखने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। यहां से ग्वालियर-चंबल व सागर संभाग के सभी 13 जिलों को इसका आवंटन किया जाएगा।

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एके दीक्षित ने बताया कि पहले चरण में डेढ़ लाख डोज मिलने की उम्मीद है। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को कोविड वैक्सीन लगाने का काम नहीं किया जाएगा। क्योंकि इन दिनों में अन्य वैक्सीन लगाई जाती हैं। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जोनल अधिकारी भी नियुक्त करने होंगे। एक जोनल अधिकारी को 3 से 5 संस्थाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।

स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले लगेगी कोविड वैक्सीन

जिले में प्रथम चरण में वैक्सीन 6 हजार 849 सरकारी तथा 4 हजार 966 प्राइवेट कुल 11 हजार 815 स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों को लगाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार ने वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार कुछ लोगों को प्राथमिकता में रखा है। पहले नंबर पर स्वास्थ्यकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन कर्मचारी होंगे। साथ ही 50 साल से अधिक आयु के लोग और 50 से नीचे के वे लोग भी होंगे, जिन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कैंसर की बीमारी है। वैक्सीन लगवाना अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है।

7 संभागीय मुख्यालय, 51 जिला स्टोर पर रखी जाएगी वैक्सीन

प्रदेश में कोविड वैक्सीन के भंडारण के लिए सात संभागीय वैक्सीन स्टोर, 51 जिला वैक्सीन स्टोर तथा जिले के अधीन 1160 कोल्ड चेन फोकल स्टोर बनाए गए हैं। कोविड वैक्सीन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन सेंटरों पर 24 घंटे गनमैन तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वैक्सीन लाने-ले जाने के दौरान पुलिस आरक्षक की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है।

ग्वालियर जिले में सेंटरों की संख्या 27 से बढ़कर हुई 40

ग्वालियर जिले में जिन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी, उनकी संख्या में बढ़ोतरी की गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने शहरी क्षेत्र में 11 और ग्रामीण क्षेत्र में 16 सेंटर तैयार करने का जानकारी दी थी। हालांकि, सोमवार को अधिकारियों ने चर्चा के बाद सेंटरों की संख्या 40 करने का निर्णय लिया। एक सेंटर पर वैक्सीनेटर (वैक्सीन लगाने वाला) सहित कुल पांच लोग तैनात रहेंगे।

वॉकइन कूलर में रखे जाएंगे कोविड वैक्सीन के डोज

ग्वालियर स्टेट सेंटर के वॉकइन कूलर का इस्तेमाल कोविड वैक्सीन को रखने के लिए किया जाएगा। पहले चरण में लगभग डेढ़ लाख डोज आने की संभावना है। इतनी ज्यादा संख्या में वैक्सीन की कोल्डचेन को बनाए रखने के लिए वॉकइन कूलर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 2 से 8 डिग्री तापमान पर वैक्सीन रखी जाएगी।

पहले किसे लगेगी: ग्वालियर जिले के कुल 11815 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी

कितने सेंटर पर लगेगा टीका: ग्वालियर जिले के कुल 40 सेंटर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी है

कितने डोज आएंगे: स्टेट सेंटर ग्वालियर में वैक्सीन के लगभग 1,50,000 डोज आएंगे