ग्वालियर से दिल्ली और जम्मू के लिए 20 जनवरी से शुरू होगी फ्लाइट

दिल्ली से ग्वालियर और जम्मू के बीच 20 जनवरी से स्पाइसजेट की फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके लिए ग्वालियर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल पहुंच चुका है। यह फ्लाइट नियमित चलेगी। यानी यात्रियों को रोज दिल्ली और जम्मू आने और आने के लिए ग्वालियर से फ्लाइट मिलेगी।

इस बात की पुष्टि एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक नितिन कुमार ने की है। अभी तक ग्वालियर से बेंगलुुरु, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। लेकिन अब दिल्ली और जम्मू भी फ्लाइट से जा और आ सकेंगे।

2669 रुपए में एक घंटे में दिल्ली पहुंचेंगे : स्पाइसजेट ने ग्वालियर से दिल्ली का शुरुआती किराया 2669 रुपए रखा है। यात्री एक घंटे में ग्वालियर से दिल्ली फ्लाइट से पहुंच जाएंगे। जबकि शताब्दी एक्सप्रेस में 4 घंटे 20 मिनट का समय लगता है।

वहीं ग्वालियर से जम्मू 1 घंटे 50 मिनट में पहुंचेगी। जबकि झेलम एक्सप्रेस में ग्वालियर से दिल्ली ट्रेन में सफर करने पर 18 घंटे 29 मिनट का समय लगता है। ग्वालियर से जम्मू का शुरुआती किराया 3570 रुपए है। लॉकडाउन से पहले हैदराबाद से ग्वालियर होकर जम्मू के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट चल रही थी। लेकिन अब दिल्ली से आने वाली फ्लाइट जम्मू जाएगी। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट जो दिल्ली से ग्वालियर और इंदौर के लिए चलती थी। वह अब नहीं चलेगी।

दिल्ली से कब फ्लाइट आएगी और कब जाएगी

कहां से कहां प्रस्थान आगमन

दिल्ली से ग्वालियर सुबह 8:10 सुबह 9:00 बजे ग्वालियर से जम्मू सुबह 9:20 सुबह 11:10 बजे जम्मू से ग्वालियर सुबह 11:30 दोपहर 1:20 बजे ग्वालियर से दिल्ली दोपहर 1:40 दोपहर 2:40 बजे