मुरैना में जहरीली शराब से 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर, 2 को देर रात ग्वालियर में भर्ती किया

मुरैना. बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र में सोमवार को जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात डॉक्टरों ने 2 को ग्वालियर रैफर कर दिया। एसडीओपी सुजीत भदौरिया का कहना है कि मौत अधिक शराब पीने से हुई या फिर जहरीली शराब पीने से, यहां जांच के बाद ही पता चलेगा। गांव में पूछताछ की जा रही है कि किस-किस की तबीयत शराब पीने के बाद खराब हुई है।
क्या है पूरा मामला

सोमवार की सुबह पहले बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर पृथ्वी गांव में जहरीली शराब से जीतेंद्र जाटव की हालत बिगड़ गई। स्वजन उसे गंभीर हालत में ग्वालियर इलाज के लिए ले जाने लगे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जीतेंद्र का शव लेकर स्वजन गांव पहुंचे तक पता चला कि गांव में शराब पीने से धु्रव यादव, सिरनाम, दीपेश, बृजकिशोर, दिलीप शाक्य, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार यादव समेत अन्य की भी तबीयत बिगड़ गई है। कुछ देर बाद ध्रुव यादव, दिलीप शाक्य और केदार जाटव की भी मौत हो गई। गांववालों के अनुसार इन्होंने ओपी शराब पी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर देर रात पहुंची और जांच में लग गई फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।