भोपाल से आई लिस्ट- ग्वालियर के 50 माफिया निशाने पर, 8 भू-माफिया के नाम हिट लिस्ट में

ग्वालियर. जिला प्रशासन ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। प्रशासन के इस एक्शन प्लान में सीधे तौर पर लिस्टेड किए गए लगभग 50 माफिया निशाने पर है, इनमें खासतौर पर भोपाल से आई लिस्ट में 9 बड़े भूमाफिया के नाम है। ये वो भूमाफिया है जिन्होने सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा रखा है इसके अलावा स्थानीय स्तर पर तैयार हुई सूची में 27 मिलावटखोर और 15 अन्य माफिया भी शामिल है। खास बात ये है कि कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने इन माफिया पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी भी कर ली है। 3 माफिया पर जल्द राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इन तीन में से 2 माफिया ऐसे है जो खाद्य सुरक्षा कानून को तोड़कर लोगों की जान से खिलवाड़ करते पाए गए है। वहीं एक ट्रांसपोर्टर पर भी रासुका की कार्रवाई की तैयारी है।

एक माफिया के द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई बिल्डिंग को भी तोड़ा जाएगा

माफिया पर चारों तरफ से हल्ला बोलने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने अपने सभी एसडीएम को अलर्ट कर दिया है। अपने-अपने क्षेत्रों में माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। सूचना है कि इनमें से एक माफिया के द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई बिल्डिंग को भी तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।