16 जनवरी से पूरे देश में शुरू होगी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। इसके अनुसार 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पहले चरण में 3 करोड़ फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी जबकि दूसरी चरण में 27 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

उच्च स्तरीय बैठक में वैक्सीनेशन की फाइनल डेट का ऐलान हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी जिसके बाद वैक्सीनेशन की फाइनल डेट का ऐलान हुआ है। इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और स्वास्थ्य सचिव के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू जैसे त्योहारों के मद्देनजर देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया गया है। वहीं अब तक 79 लाख लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कोविड ऐप के जरिए कराया जा चुका है जिन्हें शुरूआत में टीका दिया जाना है।