एक मरीज की मौत, 25 नए संक्रमित सॉफ्टवेयर इंजीनियर का दोबारा भेजा सैंपल

कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई है। निंबालकर की गोठ निवासी संजय जैन (53) को संक्रमण के कारण आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें दिल्ली रैफर कर दिया गया। 12 अक्टूबर को दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस तरह ग्वालियर में अब तक कोरोना से 294 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर जिले में शुक्रवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 17460 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उधर अंचल के श्योपुर, शिवपुरी और दतिया में 3-3, मुरैना और भिंड में 1-1 नया संक्रमित मिला है।

वहीं ब्रिटेन से आए विनय नगर सेक्टर-चार स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले 35 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर का दूसरा सैंपल शुक्रवार को जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब भेजा गया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सैंपल की गुरुवार को नेशनल कम्युनिकल डिसीज सेंटर (एनसीडीसी) दिल्ली से जो रिपोर्ट आई थी, उसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ब्रिटेन वाला नया कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आरटीपीसीआर की अगर दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो उसे और उसके पिता को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।