2 करोड़ की सरकारी जमीन से माफिया का कब्जा छीना, प्लॉट काटने की थी तैयारी
प्रशासन की सूची में करिगवा गांव की दो बीघा शासकीय जमीन भी थी। सूचना मिली थी, यहां भू-माफिया अमित जैन, गोपाल पंडित, हरवीर यादव, राकेश यादव उर्फ रंगा सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे हैं। इस पर प्रशासन की टीम शुक्रवार को करिगवा खुद के सर्वे क्रमांक 369,373 रकवा दो बीघा को भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिए मुहिम चलाई। एसडीएम मुरार पुष्पा पुषाम के नेतृत्व में टीम पहुंची। साथ में पुलिस फोर्स व मदाखलत अमला भी था। दोपहर 2 बजे निगम के मदाखलत अमले ने जमीन पर प्लॉटिंग के लिए बनाए गए निशान व पत्थरों को उखाड़कर दिया। साथ ही, जिला प्रशासन ने इस जमीन को निगरानी में लिया है।
ऐसी भी आशंका
जिला प्रशासन को ऐसी भी आशंका है कि भू-माफियाओं ने कई लोगों को प्लॉट की डील कर एडवांस भी ले लिया है। इस पर जिला प्रशासन का कहना है कि जो भू-माफिया की ठगी का शिकार हुआ है, वह अलग से धोखाधड़ी की शिकायत कर सकता है।