एंटी माफिया अभियान-स्मैक तस्कर का गिराया एक मकान और 2 मकान को भी गिराया जायेगा

ग्वालियर. स्मैक तस्करी करने वाले परिवार की अवैध संपत्ति पर एक वीक के बाद गुरूवार को दूसरी बार कार्यवाही की गयी है। घोसीपुरा के नजदीक स्थित झालू वाले मोहल्ले में कल्लू खां और उसके परिवार के चिन्हित 3 मकानों में से एक मकान को ध्वस्त किया गया है। यहां मौजूद दूसरे 2 मकानों को भी तोड़ा जायेगा।
ग्वालियर एसडीएम प्रदीपसिंह तोमर ने बताया कि सर्वे नम्बर 1144 के सरकारी पहाड़ पर स्मैक तस्कर कल्लू और उसके भाई बहादुर व भतीजे अनीस ने कब्जा कर 3 मकान बनाये हुए हैं। इनमें से एक मकान 3 मंजिला और दूसरा 2 मंजिला के अलावा तीसरा मकान एक मंजिला है। इनमें से एक मंजिला मकान गुरूवार को गिरा दिया गया हैं। शेष मकानों को भी जल्द गिराया जायेगा। क्योंकि जिन गलियों में यह मकान है वहां पर जेसीबी या पोकलेन मशीन नहीं जा सकती है इसलिये हथौड़ों से ही मकान तुड़वाये जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 31 दिसम्बर को धोबीघाट पर भी इस परिवार के 3 मकानों को भी तोड़ा गया था। यह पूरा परिवार स्मैक की तस्करी में लिप्त है और कल्लू जेल बन्द हैं।
अलीशान मकान बनाकर किराये पर दिये
कल्लू और उसके परिवार ने स्मैक कीकाली कमाई को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रखा है और उससे किराये के रूप में कमाई करता है। झाडू वाले मोहल्ले में 2 आलीशान मकान बनाकर कई किरायेदार रखे हुए हैं और एक एक किराये से महीने में 3 से 7 हजार वसूले जा रहे हैं।