14 दिन पहले शहरभर में घूमे थे अफसर प्लानिंग की, हिदायतें दीं, नतीजा बेअसर

शहर का ट्रैफिक सुधारने 14 दिन पहले अफसर सिटी बस से शहर में घूमे। सुधार की पूरी प्लानिंग की, नगर निगम और पुलिस के अफसरों को जिम्मेदारी दी, लेकिन अभी भी सड़क पर कारोबार हो रहा है।

शहर के प्रमुख इलाके- जयेंद्रगंज, हजीरा चौराहा और शिंदे की छावनी। यहां हाथ ठेले से लेकर सड़क पर मंडी और रेत-गिट्टी का अवैध कारोबार तक हो रहा है। लेकिन जिम्मेदारों की आंख पर पट्टी बंधी है। यह हालात तब हैं, जब अफसरों ने यहां ट्रैफिक सुधार के लिए सात दिन की टाइमलाइन तय की थी। ट्रैफिक में आ रहे व्यवधानों को दूर किया जाएगा

ट्रैफिक में जो भी व्यवधान हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। अवैध पार्किंग और सड़क पर खड़े होने वाले ठेलों को हटवाएंगे। राजीव प्लाजा में गाड़ियों को भिजवाने के लिए यहां ट्रैफिक पॉइंट लगाएंगे।

-अमित सांघी, एसपी

सड़क पर रेत- गिट्‌टी का कारोबार

हजीरा चौराहा: सड़क पर रेत और गिट्टी का अवैध कारोबार, दिनभर जाम- यहां सड़क पर हाथ ठेले से आधी सड़क घिरी है। सड़क किनारे जहां पार्किंग की व्यवस्था की गई, वहां रेत, गिट्टी और ईंट का अवैध कारोबार हो रहा है। करीब 500 मीटर सड़क पर रेत, गिट्टी और ईंट के ढेर लगे हैं। यहां रेत, गिट्टी लेने के लिए गाड़ियां तक खड़ी होती हैं। लेकिन फिर भी यहां न तो पुलिस की नजर है न ही नगर निगम की। सड़क और रेत के ढेर की वजह से यहां दिनभर ट्रैफिक जाम रहता है।

सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से होती है परेशानी

जयेंद्रगंज से अचलेश्वर रोड: राजीव प्लाजा के पीछे स्थित मल्टीलेवल पार्किंग और गिर्राजी मंदिर स्थित पार्किंग को शुरू कराने के निर्देश अफसरों ने दिए थे। यहां गाड़ियां शिफ्ट कराने के लिए लगातार कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन सड़क के सिर्फ एक तरफ कार्रवाई हुई।

जबकि जयेंद्रगंज में दूसरी पट्टी पर कारोबार होता है। यहां दिनभर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इन पर कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों ने सामान तक बाहर रखा है। वहीं अचलेश्वर रोड पर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक अवैध मंडी लगती है। यहां दोपहर 12 बजे तक सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से सब्जी का कारोबार होता है।

हाथ ठेलाें से लगता है जाम

शिंदे की छावनी: शिंदे की छावनी पर अवैध रूप से खड़े होने वाले ठेलों को लक्ष्मण तलैया स्थित हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाना था। आईजी अविनाश शर्मा ने सात दिन में ठेले शिफ्ट कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन ठेले अभी शिफ्ट नहीं हुए। वहीं शिंदे की छावनी पर ऑटो पार्ट्स की दुकान के बाहर ही गाड़ियां ठीक होती हैं। आधी से ज्यादा सड़क घिरी रहती है।​​​​​​