पिछले तीन दिन से शहर में जगह-जगह कचरा फैलाने वाले सफाईकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई
ग्वालियर. शहर में सफाई कर्मचारियों की दबंगई तीसरे दिन भी जारी रही, सोमवार को भी कर्मचारियों ने हंगामा किया और कचरा वाहनों को रोक्कर सड़कों पर कचरा फैलाया। वेतन मिलने के बाद भी दबंगई दिखाने वाले कर्मचारियों पर नगर निगम ने पड़ाव थाना में एफआईआर कराई है साथ ही कई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए है।
इन सफाई कर्मचारियों पर हुई एफआईआर
सोमवार को पड़ाव पुल के पास सफाई कर्मचारी हंगामा कर रहे थे। इसके अलावा कचरा ले जा रहे वाहनों को भी रोक्कर कचरा फैला रहे थे। जब यह नजारा अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने देखा तो डब्ल्यूएचओ को निर्देश दिए कि हंगामा कर रहे कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके बाद पड़ाव थाना में सुधी डागौर, सुनील डागौर व चिम्मन सहित 20 से 25 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इन पर पुलिस ने धारा 147, 353, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नगर निगम के अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने बताया कि पड़ाव पुल के पास हंगामा किया जा रहा था, डोर टू डोर वाहन से कचरा निकालकर सड़क पर फेंकने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।