केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अगुवाई में शनिवार को देशभर में 116 जिलों में 259 स्थानों पर टीकाकरण का ट्रायल किया गया

नई दिल्ली. नए साल में कोरोना की वैक्सीन मिलने की आस बढ़ गई है, मोदी सरकार ने टीकाकरण की तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अगुवाई में शनिवार को देशभर के 116 जिलों में 259 स्थानों पर टीकाकरण का ट्रायल किया जा रहा है। इसे ड्राय रन भी कहा जा रहा है।

कोरोना का टीका पूरे देश में मुफ्त लगाया जाएगा

दिल्ली में ड्राय रन के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे और उन्होंने सबसे बड़ा ऐलान यह किया कि कोरोना का टीका दिल्ली ही नहीं पूरे देश में मुफ्त लगाया जाएगा फिर उन्होंने आगे कहा कि देश पूरी तरह तैयार है जैसे ही कोरोना की वैक्सीन को हरी झंडी मिलेगी टीकाकरण आरंभ हो जाएगा। वहीं उन्होंने अपील की कि लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। दिल्ली में टीकाकरण ट्रायल के दौरान केजरीवाल सरकार के
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर सरकार का फोकस केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ पर बढ़ गया है। कारण अभी देश में कोरोना के जितने एक्टिव केस है उनमें इन राज्यों का हिस्सा 62 प्रतिशत है यानी यहां मरीजों को जल्द स्वस्थ्य कर एक्टिव केस की संख्या घटाई जा सकती है।