आज कई इलाकों में तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी

220 केवी मालनपुर उपकेंद्र से निकलने वाले 33केवी बहादुरपुर फीडर नंबर 4 पर एसटीसी द्वारा कार्य के कारण शनिवार दाेपहर 12 से 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससेे बहादुरपुर, फूलपुर, बेरजा उपकेंद्र के बेरजा, सुपावली, रतवई, रसीदपुर, बिल्हेटी उपकेंद्र के बिल्हेटी, पारसेन और खाेदूपुरा आदि गांव प्रभावित हाेंगे। इस कटाैती से उच्चदाब उपभोक्ता एमराल्ड इंडस्ट्रीज, सेंट जोसफ हॉस्पिटल, प्यूरालाइट डेयरी, अमर भारती शिक्षा समिति और बालाजी ग्रेनाइट प्रभावित रहेंगे।