फसाड लाइट से दमका पड़ाव का आधा आरओबी, 20 दिन बाद पूरा ब्रिज राेशन हाेगा

तस्वीर पड़ाव के नए रेलवे ओवरब्रिज की है। शुक्रवार काे इसके एक हिस्से में 14 फसाड लाइट लगाकर ट्रायल की गई। इन लाइट के रोशन होने से अंधेरे में डूबा रहने वाला आरओबी का एक हिस्सा चार रंगों में दमक उठा। लाइटिंग का काम कर रही ओसराम एंड एमएम ब्रदर कंपनी अगले 20 दिन में इसे पूरा कर लेगी। दरअसल, स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन 13 करोड़ रुपए खर्च कर 18 स्थानों पर फसाड लाइट लगवा रही है। सबसे पहले आरओबी पर काम शुरू किया है।

कंट्रोल पैनल से रंगों में होगा बदलाव

पड़ाव आरओबी पर लगाई गईं लाइट एक कंट्रोल पैनल से संचालित होंगी। वे समय-समय रंग बदलेंगी। अभी पुल के एक हिस्से में लाल, हरी, सफेद और नीले रंग की लाइट लगाई गई है। इन लाइट और केबल काे सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।

यहां पर लगेंगी फसाड लाइट

फसाड लाइट पड़ाव स्थित रेल ओवर ब्रिज, महाराज बाड़ा स्थित टाउन हाॅल, एसबीआई की इमारत (दो), पोस्ट ऑफिस, गोरखी गेट, कृष्णा गेट, सरकारी प्रेस, विक्टोरिया मार्केट, जीवाजी राव स्टेच्यू, नदी गेट, मोतीमहल गेट, एमएलबी कॉलेज, लधेड़ी गेट, गोला का मंदिर पुराना स्टेशन, जल विहार और बैजाताल पर लगाई जाएंगी।