2000 बेड के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल, 90 फीसदी काम हो चुका है पूरा

हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का काम इस साल मई-जून तक पूरा हो जाएगा। इस बिल्डिंग में 2000 बेड होंगे। इसमें 500 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी शामिल हैं।
यही नहीं सुल्तानिया अस्पताल को भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसी के साथ यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। हमीदिया के विस्तार का काम दिसंबर 2016 में शुरू किया गया था। हमीदिया में अभी 960 बेड की क्षमता है। नई बिल्डिंग में 20 ओटी होंगी, इनमें से 13 मॉडयूलर ओटी रहेंगी।
हर वार्ड में सिर्फ 10 बेड होंगे। हर फ्लाेर पर अलग-अलग डिपार्टमेंट होंगे। इसके अलावा एक नई एंट्री भी बनेगी, जिससे मरीजों को आने-जाने में सुविधा होगी। पहले फेज के पूरा हो जाने के बाद हमीदिया अस्पताल के बिस्तरों और बाकि सुविधाओं को नई बिल्डिंग में ट्रांसफर करेंगे।
इसके बाद 500 बिस्तरों का सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर पार्किंग, सड़क के लिए जगह निकाली जाएगी। अस्पताल में पानी की जरूरतों को पूरा करने 13.5 लाख लीटर का टैंक भी होगा।
सुल्तानिया अस्पताल होगा शिफ्ट, एक और मल्टीलेवल पार्किंग भी होगी तैयार
1. सुल्तानिया अस्पताल भी हमीदिया कैंपस में शिफ्ट होगा। ऐसे में प्रसूता और नवजात के बीच की दूरी घटेगी। अभी नवजातों को मां से दूर कमला नेहरू में भर्ती करना पड़ता है।
2. यहां दो मल्टीलेवल पार्किंग होंगी। जिसमें से एक बन चुकी है, जबकि एक और पार्किंग बनेगी। इस पार्किंग में 400 से ज्यादा दो और चार पहिया वाहन आ सकेंगे।
3. नर्सिंग कॉलेज की चार मंजिला बिल्डिंग भी इस साल तैयार हो जाएगी। इसके साथ 10 मंजिला हॉस्टल भी होगा। कॉलेज की क्षमता 100 सीट की होगी।
इन आंकड़ों पर भी एक नजर
13 मंजिला हैं अस्पताल के दोनों ब्लॉक
435 करोड़ है प्रोजेक्ट की लागत
390करोड़ अब तक खर्च हो चुके
20 ओटी होंगी, इनमें से 13 मॉडयूलर
इस अस्पताल के बी ब्लॉक की पहली से दसवीं मंजिल को मैटरनिटी और चाइल्ड केयर से जुड़ी सुविधाओं के लिए ब्लॉक किया गया है।