नये वर्ष की सबसे सर्द रात

ग्वालियर साल के अंत में मप्र में सितम ढाहने वाली ठण्ड पड़ रही है मप्र के दतिया, भिण्ड और ग्वालियर जिल में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान है। 30 दिसम्बर को मप्र के इन जिलों में पहली सबसे ठण्डी रातें रहीं। गुरूवार को दिनभर लगभग 8 किमी की रफ्तार से ठण्डी हवाओं के साथ तापमान18 से 19 डिग्री के बीच रहा है तो वही रात में पारा तेजी से लुढ़क गया। दतिया में रात का तापमान लगभग 2.6 डिग्री, भिण्ड में 3 डिग्री और ग्वालियर में लगभग 3.8 डिग्री तक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार देश के ऊऊरी हिस्सों में हो रही बर्फवारी की वजह से शीतलहर चल रही है। आपको बता दें कि गुरूवार को को दतिया में रात तापमान लगभग 2.6 डिग्री था तो वहीं ग्वालियर का तापमान 3.8 डिग्री रहा थाा मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 जनवरी की रात से हिमालय और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी हवायें चलेंगी। जिस वजह बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ही उत्तरी गरज चमक/ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती हैं।