सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर जैन मुनियों पर टिप्पणी, शिकायत के बाद समाज के ही 13 लोगों पर FIR

कुछ लोगों ने जैन समाज के दो वर्गों के बीच फूट डालने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसके लिए आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर उसमें भड़काऊ वीडियो और पोस्ट अपलोड कीं। कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच के बाद प्रद्युम्न जैन सहित 13 लोगों के खिलाफ धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया है कि कुछ आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगंज के रहने वाले हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर दिगंबर जैन आचार्यों पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर पोस्ट करते हैं।
ग्रुप में 350 लोगों को जोड़ा
समाज के अवधेश जैन ने बताया, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर उसमें करीब 350 लोगों को जोड़कर कई आपत्तिजनक वीडियो व कमेंट्स पोस्ट किए। इसकी शिकायत समाज के लोगों ने दो दिन पहले कोतवाली थाने पहुंच कर की थी। कमेंट्स के 81 स्क्रीनशॉट्स भी दिए गए। रतनचंद जैन ने कहा कि आरोपियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व समाज के दो वर्गों में झगड़ा करवाने की नीयत से यह पोस्ट की हैं।
इनके खिलाफ केस दर्ज
शिकायत में आरोपी प्रद्युम्न जैन, योगेश जैन, दिनेश जैन, दीपेश जैन, एच मोहीवाल, एनके जैन, अरविंद जैन, भाष जैन, सजल जैन, नवीन जैन, राजेश कासलीवाल, अशोक जैन और संजय जैन पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने इन सभी के पर केस दर्ज कर लिया है।