केंद्र की टीम ने जेएएच के ब्लड बैंक का रिकॉर्ड खंगाला, मशीनों का ब्योरा भी लिया

घटिया प्लाज्मा से कोविड मरीज की मौत के मामले के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और स्टेट ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम एक्शन मोड में हैं। सोमवार को श्री राधास्वामी ब्लड बैंक का रिकॉर्ड देखने के बाद मंगलवार को सुबह 10 बजे टीम जेएएच स्थित ब्लड बैंक पहुंची और रिकॉर्ड खंगाला।

टीम ने ब्लड बैंक में मौजूद स्टॉफ से डोनेट और मरीजों को दिए गए ब्लड की जानकारी मांगी। वर्तमान में कितना प्लाज्मा मौजूद है और अब कितने लोगों को प्लाज्मा दिया गया। इसके संबंध में भी दस्तावेजों की पड़ताल की गई। टीम ने ब्लड बैंक में की जाने वाली जांचों व मशीनों का भी ब्यौरा लिया।

इसी के आधार पर टीम ने ब्लड बैंक की रिपोर्ट तैयार की गई। टीम में शामिल मनोज चौधरी, राहुल सिंह, डॉ. आकांक्षा गरुड़ और देशराज सिंह ने बताया, जांच रिपोर्ट दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में सौंपी जाएगी।