इंदौर में न्यू ईयर पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक रहेगी, डीजे पर डांस का आयोजन, कॉन्सर्ट पर बैन रहेगा

इंदौर. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नए साल के जश्न में थोड़ी खलल जरूर पैदा हो गई है। कोरोना के चलते इंदौर प्रशासन ने इस बार नए साल के अवसर पर बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी है। पब, बार, रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा। वहीं सार्वजनिक आयोजनों पर रोक रहेगी। कहीं पर भी एंट्र फीस वाले आयोजन नहीं होंगे, डीजे पर डांस का आयोजन, कॉन्सर्ट पर बैन रहेगा।
देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी
इंदौर में 1000 से ज्यादा छोटे-बड़े होटल है जिनमें हर बार लोग परिवार के साथ जायकों का लुत्फ उठाते हुए नए साल का जश्न मनाते थे। इस बार थोड़ी पाबंदियां रहेंगी होटल, पब, बार, रेस्टोरेंट इत्यादी आधी क्षमता के साथ खुलेंगे इसकी वजह से लोगों के जश्न में खलल पड़ना लाजमी है। देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रहेगी इसके साथ ही जो लोग देर रात शराब पीकर ड्राइव करते या डांस-डिस्को करेंगे उन्हें अपना नया साल हवालात में गुजारना पड़ सकता है।
सभी प्रमुख चौराहों पर पॉइंट रहेंगे
डीआईजी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि सभी प्रमुख चौराहों पर पॉइंट लगाए जाएंगे। जो हर आने-जाने वाले को चेक करें इसके अलावा ब्रीथ एनालाइजर के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि मौके पर ही यह पता किया जा सके कि कहीं कोई नशे में वाहन तो नहीं चला रहा।