ब्रिटेन से ग्वालियर लौटा साॅफ्टवेयर इंजीनियर संक्रमित निकला, पत्नी और बच्चा निगेटिव, रिपोर्ट आने से पहले ही दोनों अलीगढ़ गए

ब्रिटेन से ग्वालियर लौटा विनय नगर निवासी 35 वर्षीय साॅफ्टवेयर इंजीनियर रविवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। हालांकि उसकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमित मिले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जिला अस्पताल के एक अलग वार्ड में विशेष निगरानी में रखा गया है। उसका सैंपल नेशनल कम्युनिकल डिसीज सेंटर (एनसीडीसी) दिल्ली भेजा जाएगा, ताकि ये पता लग सके कि वायरस का नया प्रकार कितना घातक है। रविवार को हुई जांच में जिले में 25 नए मरीज पाए गए हैं।

पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 48 लोग ग्वालियर आए हैं। इनमें से 42 शहर में ही रह रहे हैं। इन लोगों में से 26 की जांच जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब और 15 की जांच प्राइवेट लैब में की गई है। 41 की रिपोर्ट निगेटिव है। संक्रमित पाया गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी पत्नी और 6 साल के बेटे के साथ 10 दिसंबर को ब्रिटेन की एडिनबर्ग सिटी से दिल्ली लौटा था।

वह दिल्ली से कार से ग्वालियर आया। यहां जांच होने पर वह संक्रमित पाया गया। उसकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही ये लोग रविवार की सुबह अलीगढ़ चले गए। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि उन दोनोंं के बारे में अलीगढ़ प्रशासन को सूचना दी जा रही है ताकि उन्हें वहां क्वारेंटाइन कराया जा सके।

गुना में दो लोगों के हुए सैंपल, आज आएगी रिपोर्ट

ब्रिटेन से आए लोगों में से दो लोग गुना चले गए थे। उनके सैंपल रविवार को गुना में करा दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। इसके अलावा दो लोग आगरा तथा एक हैदराबाद चला गया है। आगरा और हैदराबाद प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है। इनके सैंपल संभवत: सोमवार को हो जाएंगे। एक व्यक्ति स्पेन वापस लौट चुका है।

भोपाल में एक और इंदौर में दो लोग संक्रमित पाए गए, सैंपल दिल्ली भेजे

ब्रिटेन से लौटकर आया बीएचईएल निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि यह व्यक्ति तीन सप्ताह पहले ब्रिटेन से भोपाल लौटा है। फ्लाइट से आने के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके चलते माना जा रहा है कि वह भोपाल में ही संक्रमण का शिकार हुआ होगा। उधर इंदौर में भी ब्रिटेन से लौटकर आने वालों में दो लोग संक्रमण का शिकार पाए जा चुके हैं। इन दोनों के सैंपल भी दिल्ली भेजे गए हैं।

प्रदेश में नहीं है स्ट्रेन की जांच की सुविधा

प्रदेश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज और भोपाल के एम्स की लैब तक में कोरोना वायरस के स्ट्रेन की जांच की सुविधा नहीं है। इसी के चलते संक्रमित मरीजों के सैंपल नेशनल कम्युनिकल डिसीज सेंटर दिल्ली में जांच के लिए भेजे जाते हैं।

दो से तीन दिन में आएगी जांच रिपोर्ट

नेशनल कम्युनिकल डिसीज सेंटर दिल्ली से जांच रिपोर्ट सामान्य तौर पर दो से तीन दिन में मिल जाती है। सैंपल की संख्या अधिक होने पर रिपोर्ट मिलने में समय भी लग सकता है। ग्वालियर में संक्रमित मिले मरीज का सैंपल संभवत: सोमवार को दिल्ली भेजा जाएगा। ऐसा मीडिया प्रभारी आईबी निवारिया का कहना है।