कांग्रेस पर शिवसेना का निशाना-यूपीए की जिम्मेदारी शरद पवार को सौंप देनी चाहिए मोदी शाह के सामने विपक्ष बेअसर

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच शिवसेना ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के अध्यक्ष को बदलने की मांग की है। शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि यूपीए की कमान शरद पवार को सौंपी जाना चाहिए। वर्तमान में सोनिया गांधी यूपीए की चेयरपर्सन है। शिवसेनस की इस डिमांड के बाद एक बार फिर शिवसेना-कांग्रेस के बीच खटास बढ सकती है। कुछ दिन पहले सोनिया गांधी ने सीएम उध्दव ठाकरे को एक पत्र लिख उनसे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए योजनाओं को लागू करने को कहा था।

सामना में छपे संपादकीय में लिखा है कि सोनिया गांधी ने अब तक यूपीए अध्यक्ष की भूमिका बखूबी निभाई, लेकिन अब बदलाव करना होगा। दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देने के लिए आगे आना होगा।