बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक बने एफओबी, आज बैठेंगे अफसर

इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरएसडीसी) के अफसर ग्वालियर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे। आईआरएसडीसी के सीजीएम (सिविल) वीबी सूद ने बताया कि बैठक में नगर निगम के सामने प्रस्ताव रखेंगे कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक सीधे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जाए।
इससे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच यात्रियों का आवागमन बेहतर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जीआरपी थाना के पास से लेकर प्लेटफार्म नंबर 4 तक एक और फुट ओवर ब्रिज बनाना प्रस्तावित किया है। इससे यात्रियों के आवागमन की परेशानी दूर हो सकेगी।
जानिए... रेलवे स्टेशन परिसर में क्या-क्या बनाने का प्रस्ताव
स्टेशन को पुर्नविकसित करने में खर्च 240 करोड़ रुपए होंगे।
विकास के लिए 2,30425 वर्ग मीटर क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है।
9,840 वर्ग मीटर एरिया प्रवेश- निकास और ब्लॉक के लिए रहेगा।
कनकोर्स एरिया (भीड़ वाला क्षेत्र)/ फुटओवर ब्रिज: 11,648 वर्ग मीटर
कामर्शियल डेवलपमेंट के लिए 9 लाख वर्ग मीटर जमीन रहेगी।
स्टेशन के हेरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। साथ ही स्टेशन बजरिया की दुकानें भी तोड़ी जा सकती हैं।
प्लेटफार्म के अंदर बनने वाली बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन की गई है। ऐसी बिल्डिंग हर मौसम के अनुरूप होगा। यानी गर्मी के सीजन में प्लेटफार्म के अंदर का तापमान दूसरे भवनों की तुलना में 4 डिग्री तक कम रहेगा। दिव्यांगाें के लिए बाधारहित स्टेशन विकसित किया जाएगा।
यात्रियों को स्टेशन के अंदर शॉपिंग, मनोरंजन और खाने-पीने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। यात्रियों के आवागमन के लिए दो गेट रहेंगे। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए फुटओवर ब्रिज की जगह कॉनकोर यानी प्री वेटिंग हॉल होगा।