नए साल से ताज सहित कई ट्रेनें चलाने की तैयारी

नए साल से रेलवे बोर्ड ट्रेनों की संख्या और बढ़ाएगा। अफसरों का दावा है कि 70 फीसदी ट्रेनें नए साल के आगाज के साथ चलने लगेंगी। इसमें ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।

दरअसल, कोरोना संक्रमण काे देखते हुए रेलवे अभी धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। जुलाई में ग्वालियर से 5 ट्रेनें निकलती थीं, लेकिन पिछले 6 माह में ट्रेनों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

हालांकि लॉकडाउन से पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन से अप एंड डाउन में 160 ट्रेनें होकर जाती थीं। साथ ही प्रतिदिन लगभग 55 हजार यात्रियों का आवागमन रेलवे स्टेशन में होता था।

लेकिन अब यात्रियों की संख्या घटकर 5 हजार रह गई है। इसका कारण कम ट्रेनें चलने के साथ कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ना है। अभी भी यात्री ट्रेन में वही सफर कर रहे हैं जिनके जरूरी काम हैं। ज्यादातर यात्री अभी ट्रेन से यात्रा करने के साथ बाहर आवागमन से बच रहे हैं।

मुंबई, गोवा व दिल्ली के लिए चल रही वेटिंग

अभी ग्वालियर से 30 ट्रेनें ही गुजर रही हैं। इस कारण मुंबई, सूरत, गोवा और दिल्ली के लिए अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग का टिकट मिल रहा है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्री तत्काल का टिकट बुक कराकर यात्रा करते हैं। लेकिन नए साल में ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की समस्या का निराकरण हो जाएगा।

हालांकि जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, यात्रियों को कोविड नियमों के तहत ही यात्रा करना होगा। साथ ही सामान्य टिकट लेकर यात्रा नहीं कर पाएंगे। यानी यात्रियों को जनरल कोच में सफर करने के लिए भी रिजर्वेशन कराकर यात्रा करनी होगी।