पहली बार इंदौर में उतरा फ्लाय बिग का प्लेन; भोपाल, जबलपुर, रायपुर, अहमदाबाद रूट के लिए मिलेंगी फ्लाइट

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को फ्लाय बिग एयरलाइंस का पहला प्लेन उतरा। पहले प्लेन के आगमन पर एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्यूट दिया गया। नई एयरलाइंस फ्लाय बिग फ्लाइट जल्द इंदौर से अपनी फ्लाइट शुरू करेगी। यह इंदौर से भोपाल, जबलपुर, रायपुर, अहमदाबाद रूट पर फ्लाइट शुरू करेगी। खास बात यह है कि यह एयरलाइंस इंदौर को अपना हब (बेस) बनाएगी। एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट के संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। एयरलाइंस ने दो पार्किंग स्लॉट भी एयरपोर्ट पर ले लिए हैं।
हवाई चप्पल पहनने वाला भी कर सकेगा हवाई सफर
सांसद लालवानी ने नई एयर लाइन्स आने को लेकर कहा कि नई एयरलाइन का बेस भी इंदौर ही रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बजट में भी कहा था कि छोटे शहरों में भी हवाई कनेक्टिविटी दी जाएगी, ताकि लोग जल्द से जल्द एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकें। पीएम ने कहा था कि अब हवाई सफर आम लोगों का होगा। जो हवाई चप्पल पहनता है वह भी हवाई जहाज में बैठ सकता है। नई एयरलाइंस की खास बात यह है कि यह मध्यप्रदेश के दो से तीन शहरों से कनेक्ट होगी। यह मध्य प्रदेश के लिए भी बड़ी सौगात है खासकर इंदौर के लिए।
वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्टर सान्याल ने कहा कि फ्लाइट एयरलाइंस का प्रूफिंग फ्लाइट है, जिसमें दिल्ली के अधिकारी और उनके खुद के अधिकारी मौजूद थे। यह प्रूफिंग फ्लाइट विशेष फ्लाइट होती है। फ्लाइट हैदराबाद से उड़ान भरकर नागपुर पहुंची। यहां से भोपाल होते हुए इंदौर आई है। दिसंबर या नए साल से फ्लाइट उड़ान भरने लगेगी। खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश के छोटे शहरों को भी इससे जोड़ा जाएगा। खासतौर पर बार एसोसिएशन को लिखित में दिया गया था, जिसमें जबलपुर और भोपाल को कनेक्ट करने जैसी बातें लिखी थी और उम्मीद है कि आने वाले समय में जबलपुर और भोपाल को भी इस से कनेक्ट किया जाएगा। फिलहाल 5 फ्लाइट यहां रहेगी और यह विभिन्न शहरों में उड़ान होगी।