बिलिंग में गड़बड़ी के लिए कनिष्ठ और सहायक अभियंता की जिम्मेदारी तय हो.ऊर्जा मंत्री

जबलपुरए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से की जाए। सिस्टम को दुरस्त करते हुए बिलिंग में गड़बड़ी के लिए वितरण केन्द्र के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाए। ऊर्जा मंत्री आज बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में विद्युत कंपनियों की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए और जो नियम विरूद्ध या गलत आचरण कर रहे हैंए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। समीक्षा बैठक में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक व तीन डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक वी किरण गोपाल, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी सहित अन्य सीनियर अभियंता उपस्थित थे।
उपयुक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर से परिवर्तित किया जाए
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कॉल सेंटर में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान निश्चित समय सीमा में किया जाए और इसकी सतत् निगरानी भी की जाए। उन्होंने कहा कि मैदानी अभियंता उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें। यदि किसी उपभोक्ता को ज्यादा महीनों का बिल दिया जा रहा है, तो सिस्ट्म में हर माह के स्लेब के हिसाब से गणना सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को त्वरित रूप से उपयुक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर से परिवर्तित किया जाए।