गैस त्रासदी पीड़िताओं का दर्द सरकार तक पहुंचा, शिवराज का ऐलान- आपको ताउम्र एक हजार रुपए की पेंशन दूंगा

भोपाल गैस पीड़ित कल्याणी बहनों को एक हजार रुपए पेंशन फिर से शुरू की जाएगी और ये ये आजीवन दी जाएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। वे गुरुवार को गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 'हमारी जिन कल्याणी बहनों की एक हजार रुपए पेंशन 2019 में बंद हो गई थी, उनकी पेंशन फिर से चालू करने का फैसला किया है। ये उनके साथ न्याय नहीं था। उनका इस त्रासदी में सब कुछ लुट गया था, उन्हें आजीवन पेंशन दी जाएगी। भगवान उन्हें लंबी उम्र दे।'
बता दें कि भोपाल में 36 साल पहले हुई गैस त्रासदी ने शहर की 5 हजार महिलाओं के जीवन का सहारा छिना था। इनमें से4650 महिलाओं के बुढ़ापे का इकलौता सहारा 1000 रुपए गैस पीड़ित विधवा पेंशन एक साल पहले बंद कर दी गई। सरकार ने 2011 में 1000 रुपये पेंशन का वादा किया था, लेकिन शिवराज सरकार आने के बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका।
भोपाल में बनेगा गैस पीड़ितों की याद में स्मारक
CM ने कहा कि 'फिर कोई शहर भोपाल न बने, आज यह संकल्प लेने का अवसर है। विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा का भी हम प्रण लें, तभी यह संभव होगा। भोपाल में गैस त्रासदी का स्मारक बनाया जाएगा, जो संकल्प पैदा करे कि फिर ऐसी गैस त्रासदी दुनिया में कहीं न हो। हमारे भाई-बहन जो 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात इस त्रासदी के कारण नहीं रहे, मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'धरती को हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाकर रखना है। ऐसा न हो कि यह धरती मनुष्य के रहने के योग्य ही न रह जाये। इसलिए हमें विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा।'