पत्नी ने बेटे को जन्म नहीं दिया तो बेटियों से नफरत करने लगा इंजीनियर, मां-बेटियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

ग्वालियर में एक सब इंजीनियर पिता अपनी पत्नी और तीन बेटियों को सिर्फ इसलिए छोड़ कर चला गया क्योंकि उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म नहीं दिया। इंजीनियर की हसरत थी कि पत्नी एक बेटे को जन्म दे, लेकिन वह तीन बेटियों की मां बन गई। समय के साथ बेटियां बड़ी हुईं। पिता पर जिम्मेदारी आई, तो उसे इनसे नफरत होने लगी। जिस पर पिता, बेटियों और पत्नी पर हमला करके भाग गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस भी उसके पति को तलाश नहीं सकी। बुधवार को महिला बाजार के लिए निकली थी, तभी उसकी नजर कई दिनों से लापता चल रहे पति पर पड़ गई। महिला ने अपनी बेटियों की मदद से पति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। साथ ही, माधवगंज थाना में फिर से शिकायत की है।

पत्नी का आरोप

सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर से रिटायर्ड दामोदर दुबगैया की पत्नी ने बताया कि कई साल बाद भी बेटा होने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब उम्मीद टूट गई, तो उन्होंने मुझसे अलग होने का फैसला कर लिया। मेेरे तीन बेटियां हैं, जिनका लालन-पालन भी वही करती हैं। पति ने सरकारी नौकरी होने के बाद भी मदद नहीं की, जबकि बेटियां पढ़ लिख कर इंजीनियर तक बन गई हैं। जिस दिन बेटी की सगाई तय हुई, उसी दिन हम पर हमला करके वो भाग गए, तभी से उनका कुछ पता नहीं चला।

बेटी का आरोप

सब इंजीनियर की बेटी कामिनी के मुताबिक उनका पिता उनसे नफरत करता है, क्योंकि उनका बेटी होना पिता को नागवार गुजरता है। उनके साथ कई बार पिता ने मारपीट की है। मारपीट के चलते उसके कान में भी चोट लगी थी। वह पढ़ लिखकर सिविल इंजीनियर बन चुकी है, लेकिन फिर भी पिता अपना नहीं समझता।

पुलिस कर रही पूछताछ

महिला सेल, माधवगंज थाना की सब इंस्पेक्टर नित्या त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी सब इंजीनियर को हिरासत में लिया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है। पीड़ित महिला ने शिकायत की थी उस पर आरोपी ने हमला किया है। पूछताछ जारी है।