कांग्रेस नेता केदार की मार्केट तोड़ी, एसडीएम बोले- हमारे दस्तावेज में जमीन सरकारी है

एंटी माफिया मुहिम में एक बार फिर कांग्रेस नेता निशाने पर हैं। इस बार सिटी सेंटर अलकापुरी में यूथ कांग्रेस के लोकसभा ग्वालियर पूर्व के अध्यक्ष केदार कंषाना को निशाना बनाया है। उनके अलकापुरी में कंषाना मार्केट की 12 दुकान प्रशासन ने तोड़ दी हैं। प्रशासन का कहना है कि यहां डिवाइडर बनाए जाएंगे। मौके पर कांग्रेस नेता केदार पहुंचे और रजिस्ट्री दिखाने का प्रयास किया, पर एसडीएम विनोद भार्गव ने यह कहते हुए दस्तावेज नहीं देखे कि हमारे दस्तावेजों में यह जमीन सरकारी है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि उनको टारगेट किया जा रहा है।

गुरुवार दोपहर जिला प्रशासन ने नगर निगम का अमला और पुलिस फोर्स लेकर फिर एंटी माफिया मुहिम शुरू की है। केदार कंषाना, उनके भाई कल्याण कंषाना दोनों कांग्रेस नेता हैं, जबकि उनके बड़े भाई मेहताब कंषाना भाजपा में है। अलकापुरी की कंषाना मार्केट का संचालन केदार और कल्याण ही करते हैं। गुरुवार दोपहर टीम एसडीएम विनोद भार्गव के नेतृत्व में यहां पहुंच गई। विवाद की स्थिति बन सकती थी, इसलिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स था। जैसे ही, एंटी माफिया के तहत कार्रवाई के लिए अमला पहुंचा वहां विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस नेता केदार ने बहस की। उनका कहना था कि जहां दुकान बनी हैं, वह सर्वे नंबर 28 है और उनके परदादा से उन्हें मिली है। जमीन के दस्तावेज और रजिस्ट्री भी उनके पास है, पर प्रशासन ने यह देखने से मना कर दिया और बोले कि प्रशासन के रिकॉर्ड में यह जमीन सरकारी है। इसके बाद तुड़ाई शुरू कर दी है।

हम कांग्रेसी है बस टूटते देख सकते हैं

तोड़फोड़ के दौरान कांग्रेस नेता केदार और कल्याण ने कहा है कि आप देख सकते हो, जिला प्रशासन बिना दस्तावेज देखे मनमानी कर रहा है। न कोई नोटिस न दस्तावेज सरकारी आदेश का दिखा रहा है। हमारा कसूर यह है कि हम कांग्रेसी हैं और टूटते देख सकते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।

एंटी माफिया मुहिम से दहशत

प्रशासन के एंटी माफिया मुहिम की दहशत कांग्रेसियों में ज्यादा दिख रही है। पहली कार्रवाई कांग्रेस नेता अशोक सिंह से जुड़े परिवार पर हुई। उसके बाद कांग्रेस नेता केदार और कल्याण को टारगेट किया गया। हाल में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा भी इसी मुहिम का हवाला देकर बिल्डर को डरा रहा था।

ऐसे चला अभियान

गुरुवार सुबह 10 बजे जिला प्रशासन, नगर निगम का अमला एकत्रित हुआ
12 बजे पुलिस फोर्स मिला और टीम कार्रवाई के लिए निकली
12.30 बजे अलकापुरी पहुंचा अमला
दोपहर 1 बजे कांग्रेस नेता व प्रशासन में बहस शुरू
दोपहर 1.30 बजे दुकाने खाली कराईं
दोपहर 2 बजे दुकानों को तोड़ना शुरू किया, अभी कार्रवाई जारी थी