झेलम और पंजाब मेल से 247 यात्री आए, 121 दिल्ली की ओर हुए रवाना; लॉकडाउन में बंद हुई थीं दोनों ट्रेन

कोरोना काल के पहले लॉकडाउन में बंद हुई झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल एक दिसंबर को ग्वालियर स्टेशन पर आईं। इन दोनों ट्रेनों से 247 यात्री सफर करने के बाद उतरे। यहां से 121 यात्री दिल्ली की ओर रवाना हुए। रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया है। दोनों ही ट्रेनें अपने निर्धारित समय से बुधवार को आधा-आधा घंटे देरी से आईं। यात्रियों की प्लेटफार्म पर आने से पहले कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जांच की गई। तभी यात्रियों को प्लेटफार्म पर एंट्री मिल सकी।

किस ट्रेन से कितने यात्री आए और रवाना हुए

झेलम एक्सप्रेस: पुणे से आने वाली इस ट्रेन से 84 यात्री आए और दिल्ली की ओर 43 यात्री सवार हुए।
पंजाब मेल: मुम्बई से आने वाली इस ट्रेन में 163 यात्री आए और दिल्ली की ओर 78 यात्री सवार हुए।

नई दिल्ली से शाम 6:30 बजे चली जीटी एक्सप्रेस

रेलवे ने नई दिल्ली से चेन्नई जाने वाली 02616 स्पेशल ट्रेन जीटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है। यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर रात्रि 11:20 के स्थान पर अब रात 9:05 बजे आने लगी है। बुधवार को ट्रेन नई दिल्ली से 6:30 बजे रवाना हुई।