नो पार्किंग में पार्क थीं पिज्जा हट की 9 गाड़ियां, निगम ने की जब्त

सुबह सुबह नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया है। इस दौरान गुरुद्वारा के सामने पिज्जा हट की 9 गाड़ियां सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी थीं। तत्काल इनको जब्त कर निगम के गोदाम पहुंचाया गया है। इसके साथ ही कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर चेतावनी दी गई है।
बुधवार सुबह निगम आयुक्त संदीप माकिन ने शहर के गुरुद्वारा के पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया है। जब निगम आयुक्त गुरुद्वारा के सामने मॉल के पास पहुंचे तो नो पार्किंग के बोर्ड से बांधकर पिज्जा हट के 9 दोपहिया वाहन खड़े थे। ये देखकर निगम आयुक्त नाराज हुए और सभी वाहनों को जब्त कराया गया है। इसके बाद डीडी मॉल के पास गंदगी पाए जाने पर दोनों पटि्टयाें पर खुद खड़े होकर सफाई कराई है। साथ ही स्थानीय दुकानदारों को कहा है कि वह अपने आसपास सफाई रखें और अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन जरूर रखें जिससे गंदगी ना हो सके।
सेल्फी प्वाइंट पर थी गंदगी
निरीक्षण में गोमाता सेल्फी प्वाइंट के पास गंदगी पाए जाने पर सफाई कराई गई। इसके ही गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों से भी सफाई बनाये रखने में सहयोग करने के लिए कहा है।