घरेलू गैस की कीमत यथावत, 19 किलो का बड़ा सिलेंडर 55 रुपए महंगा हुआ

पेट्रोल-डीजल की रोज बढ़ती कीमताें के बीच घरेलू गैस सिलेंडर के दाम चौथे महीने भी यथावत रखे गए हैं। मंगलवार को गैस सिलेंडरों की नई कीमत दिसंबर के लिए तय की गई। इसमें घरेलू सिलेंडर पहले की तरह 678 रुपए का ही रखा गया है। सब्सिडी भी 57.71 पैसे ग्राहक के खाते में आएगी।

पांच किलो का छोटा सिलेंडर भी पहले की तरह 253 रुपए का मिलेगा। गैस एजेंसी संचालक श्यामानंद शुक्ला के मुताबिक 19 किलो के व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत इस बार भी बढ़ा दी गई है। अब यह 1466.50 रुपए में मिलेगा जबकि 30 नवंबर तक इसकी कीमत 1411.50 रुपए थी।