शहर में पेट्रोल पहली बार 90 रुपए लीटर के पार, डीजल भी 80 रुपए लीटर से ज्यादा

ग्वालियर में पेट्रोल के दाम पहली बार 90 रुपए के पार चले गए। सोमवार को पेट्रोल 90.02 रुपए प्रति लीटर बिका। इसके अलावा डीजल भी 80.09 रुपए पर पहुंच गया, जो अपने 81.26 रुपए के सर्वोच्च स्तर के करीब करीब है। इससे एक ओर आम उपभोक्ता से जुड़ी वस्तुएं महंगी और प्रदेश सरकार का टैक्स राजस्व बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। जानकारों के अनुसार मप्र सरकार का टैक्स राजस्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहली बार 11 हजार करोड़ रु. के पार जा सकता है।
सरकार इस साल पेट्रोल पर 9% और डीजल में 8% तक टैक्स बढ़ा चुकी है। अभी मप्र में पेट्रोल पर 39% और डीजल में 27% टैक्स लग रहा है। एक साल पहले पेट्रोल पर 30% और डीजल पर 20% ही टैक्स लग रहा था।
जानकारों के अनुसार त्योहारों के समय नवंबर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पिछले साल से 10-15% तक कम रही है। आम आदमी, व्यापारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सब लंबे समय से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती करने की मांग कर रहीं हैं। लेकिन सरकार ज्यादा कमाई होने के बाद भी आर्थिक संकट का हवाला देकर पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटा रही। ग्वालियर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव पलविंदर सिंह संधू ने बताया कि ट्रांसपोर्टर की कमाई का 65% हिस्सा डीजल खरीदने में चला जाता है।
सरकार से हमने कई बार मांग की कि मप्र में टैक्स ज्यादा है। इसे कम किया जाए। लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अमित सेठी कहते हैं कि डीजल के दाम हमारे यहां पड़ोसी राज्यों से ज्यादा हैं। इसलिए दूसरे राज्यों की सीमाओं पर लगे पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर आ गए हैं। आम आदमी की हालत तो पहले ही खराब है। ऐसे में सरकार को अब पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए।
बिक्री पर कोरोना का असर नहीं: अप्रैल-जून में पेट्रोल-डीजल की बिक्री 70%, जुलाई से सितंबर के बीच 30% और अक्टूबर-नवंबर में 20% तक कम रही। इसके बावजूद सरकार को पिछले साल से ज्यादा टैक्स मिला ।
जिले में रोज 2.5 लाख लीटर पेट्रोल की खपत
ग्वालियर जिले में तीन सरकारी और दो निजी क्षेत्र की तेल कंपनियों के करीब 80 पेट्रोल पंप हैं। इनसे हर रोज करीब 2.5 लाख लीटर पेट्रोल और 4 लाख लीटर डीजल की बिक्री होती है। सोमवार की कीमतों के अनुरूप रकम के लिहाज से एक दिन में 22,505,000 रुपए और डीजल 32,036,000 रुपए का डीजल बिक्री होती है।