सुपर स्पेशियलिटी में आगजनीः दिल्ली से आई टीम ने देखा-आग लगी तो फायर अलार्म क्यों नहीं बजा

ग्वालियर. सुपर स्पेशियलिटी में हुई आगजनी की घटना की जांच शुरू हो गई है। दिल्ली से आई टीम ने अस्पताल का निरीक्षण करके देखा कि आखिर आग लगी तो फायर सिस्टम ने काम क्यों नहीं किया, अलार्म क्यों नहीं बजा। इन तमाम सवालों के जवाब खोजकर कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और कंपनी के साथ ही जेएएच प्रबंधन को सौपेंगी। जिससे इन कमियों को दूर किया जा सके।
क्या है पूरा मामला
21 नंवबर को जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आइसीयू में आग लगी थी। इसके बाद इसी अस्पताल में 3 मरीजों की मौत भी हुई थी। यहं मामला जेएएच से निकलकर प्रदेश व केंद्र तक पहुंच गया है। जेएएच अधीक्षक ने इसकी सूचना निर्माण कंपनी को दी। साथ ही उन्होनें अस्पताल की कमियों को लेकर कंपनी को चेताया था। जिसके बाद हरकत में आई निर्माण कंपनी एचएससीसी ने इंजीनियरों का दल सुपर स्पेशियलिटी भेजकर वहां की पूरी जांच कराई है।
जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आग की घटना के बाद चिकित्सा शिक्षाविभाग के अफसरों में भी हलचल हुई है। जिसको लेकर जल्द ही अस्पताल का निरीक्षण के लिए आने वाला है। जो आइसीयू से लेकर पूरे अस्पतालका भ्रमण करेगा और अग्निकांड के कारणों की जानकारी जुटाएगा। अस्पताल में लगी मशीनों की जानकारी भी लेगा।
निर्माण कंपनी के इंजीनियरों ने जांच कर रही है। जांच दल ने अस्पताल में बिजली सप्लाई तो ठीक बताई हैं, लेकिन कुछ समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी है। इन कमियों की पूर्ति होने के बाद ही भवन को हेंडओवर लेने के लिए कहा गया है।