खराब सड़कों को लेकर मंत्री कुशवाह नाराज बोले- प्रमुख अभियंता से कराई जाए जांच

प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाईं जा रही खराब सड़कों और उनके काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सड़कों की गुणवत्ता की जांच विभाग के प्रमुख अभियंता और तकनीकी समिति से कराई जाए।

उन्होंने कहा कि नयागांव मार्ग, मालनपुर से बेहट, हस्तिनापुर से चक महरोली व शनिदेव मंदिर की सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है। यहां काम भी धीरे-धीरे चल रहे है। विभाग के जिम्मेदार कार्यपालन यंत्रियों को इस संबंध में नोटिस दिए जाएं। राज्यमंत्री ने शहर में शामिल हुए छह वार्ड 61-66 की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टोरेट सभागार में हुई बैठक में रमौआ बांध के पास स्थित सरकारी जमीन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से आकर्षक पार्क एवं संग्रहालय बनाने पर भी सहमति बनी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तानसेन की जन्म स्थलीय बेहट के पर्यटन क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें झिलमिल नदी, शिव मंदिर आदि शामिल हैं।

बैठक में मौजूद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राज्यमंत्री से कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग की सड़कों की गुणवत्ता की जांच बारीकी से कराई जाएगी। जांच के लिए गठित की जाने वाली समितियों में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के तकनीकी विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण में रुकावट पैदा करने वालों को जेल भेजने की कार्रवाई करें। बैठक में अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।