झपकी लगते ही तेज रफ्तार कार झांसी रोड पर डिवाइडर से टकराई, पहिए तक निकल गए, घायल अस्पताल में भर्ती

एक तेज रफ्तार कार चालक की अचानक झपकी लगी। कार लहराते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का पहिया तक निकल गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कार के एयरबैग खुलने से चालक और कार में सवार दो बच्चों और पत्नी की जान बच गई। चारों घायल हुए हैं। कार में एयर बैग नहीं खुलते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना शुक्रवार को एनएच-75 की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश झांसी निवासी रवि वर्मा, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल में कर्मचारी हैं। वह अपनी कार क्रमांक यूपी 93 एक्स-1600 में पत्नी रानी वर्मा, बेटे भूमित व पारस के साथ शादी में शामिल होने के लिए अजमेर राजस्थान गए थे। गुरुवार रात वह वापस झांसी लौट रहे थे। वह ग्वालियर के झांसी मार्ग पर मालवा कॉलेज के पास सुबह पहुंचे ही थे, तभी अचानक कार चालक रवि की झपकी लग गई। उनका गाड़ी पर से नियंत्रण छूट गया और कार हाइवे पर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से कार टकराने के साथ ही कार के एयर बैग खुल गए। रवि सामने कांच से टकराए जरूर, लेकिन ज्यादा तेज नहीं। चालक की पास वाली सीट पर बैठा बेटा भूमित भी एयरबैग के कारण सीट पर ही झटके को झेल गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में पारस के पैर में फैक्चर हुआ है, वह मां के साथ पीछे बैठा था।