ग्वालियर में शादी में शामिल होकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह विशेष विमान से रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार सुबह 7 बजे अपने विशेष विमान से ग्वालियर से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। बुधवार को शहर के ऊषा किरण पैलेस में क्रिकेटर अंकित शर्मा की शादी में वह शामिल होने बुधवार शाम को आए थे।

बुधवार को ऊषा किरण पैलेस में क्रिकेटर अंकित शर्मा की शादी थी। अंकित आईपीएल में हैदराबाद के लिए भी खेलते रहे हैं। अंकित शर्मा के पिता संघ से भी जुड़े है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से काफी करीबी संबंध बताए जाते हैं। इसलिए उनके यहां शादी में शामिल होने के लिए बुधवार शाम 7 बजे विशेष विमान से उत्तराखंड के सीएम आए। वह सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और रात को यहीं ठहरने के बाद गुरुवार सुबह अपने विशेष विमान से रवाना हो गए हैं। शादी समारोह में उनके अलावा उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के आने की भी खबर है। वो रात को ही ट्रेन से रवाना हुए हैं।