ग्वालियरः व्यापार मेला और तानसेन समारोहः कोरोना तय करेगा

व्यापार मेले के आयोजन को लेकर शासन से अभी कोई जवाब नहीं, उर्जा मंत्री करेगें सीएम से बात

ग्वालियर ऐतिहासिक ग्वालियर मेला और विश्व विख्यात तानसेन समारोह के आयोजन का निर्णायक इस बार कोरोना संक्रमण होगा। ग्वालियर अब बढते प्रदेश के पांच जिलों में शामिल है जिसके बाद भीड-भरे आयोजनों को लेकर खास अलर्ट है। व्यापार मेले के आयोजन को लेकर मेला प्रधिकरण के पत्र पर शासन का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है इसलिय अब प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रधुम्नसिंह तोमर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करेगें।

उर्जा मंत्री का कहना है कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति और व्यापार मेले से जुडी छोटी-बडी व्यापारी की आय दोनों ही पहलु अहम है। वही तानसेन समारोह के आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग के पीएस शिवशेखर शुक्ला शासन स्तर पर चर्चा कर रहे है और जल्द ही तानसेन समारोह को लेकर निर्णय कर लिया जाएगा।

ज्ञात रहे कि देश-दुनिया में मशहूर ग्वालियर के व्यापार मेले का आयोजन प्रतिवर्ष व्यापार मेला प्रांगण में किया जाता हैं जिसको लेकर नवंबर से तैयारी जैसे टेंडर व व्यवस्थाएं शुरू कर दी जाती है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक व्यापार मेला लगेगा कि नहीं यही स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। व्यापार मेला प्रधिकरण के सचिव पीसी वर्मा की और से शासन को पत्र भी लिखकर व्यापार मेला के आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। अभी तक पत्र का कोई जवाब शासन से नहीं आया है। मेला प्रधिकरण के अनुसार इस बार मेले की अवधि बदली भी जा सकती है, वहीं यह भी संभव है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण न लगाया जाए।