लव जिहाद कानून के मसौदे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे अधिकारियों के साथ मंथन

भोपाल. लव जिहाद पर प्रभावी कानून के मसौदे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार अंतिम निर्णय की हालत में आ गई है। बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है इसमें प्रस्तावित कानून के प्रविधानों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
यदि प्रविधानों में बदलाव की स्थिति नहीं बनी तो मसौदा वरिष्ठ सदस्य सचिव समिति को भेज दिया जाएगा। समिति की मंजूरी के बाद मसौदे को एक बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देखेंगे इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार इसी दिसंबर में विधानसभा सत्र में कानून पारित कराने की तैयारी में है।
बुधवार को प्रस्तावित बैठक के दौरान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की मांग सहित कानून में कठोर प्रविधान करने संबंधी अन्य मांगों पर भी विचार किया जाएगा। संभव है कि विभिन्न स्तर से उठ रही मांगों क हिसाब से मौजूदा मसौदे में बदलाव करने का निर्णय भी हो। यदि बदलाव की स्थिति बनी तो हफ्तेभर में संशोधित मसौदा तैयार होगा और ऐसा नहीं हुआ तो प्रस्तावित मसौदा वरिष्ठ सदस्य सचिव समिति को भेज दिया जाएगा। समिति इसके कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद मसौदे को मंजूरी देगी हालांकि मसौदे को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हरी झंडी मिल भी जाती है तो इसे कानूनी शक्ल में आने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने इस कानून का अध्यादेश जारी कर दिया है।