मेंहगांव सीट पर मिली हार के बाद दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस, हार के लिये जिम्मेदार गोविंद सिंह

ग्वालियर. उपचुनाव में मेंहगांव सीट पर चुनाव भले ही बीजेपी कांग्रेस केबजाये क्षत्रिये बनाम ब्राहम्ण वर्ग रहो हो। लेकिन कांग्रेस इस हार के लिये पार्टी भितरघात की मुख्य वजह मान रहीं है। वहीं, दूसरी ओर इस भितरघात में जैसे ही क्षत्रिय समाज के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं लहार से विधायक डॉ. गोविंद सिंह का नाम आया तो जिला कांग्रेस कमेटी दो हिस्सों में बंट गयी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा कि लहार विधायक की वजह से मेहगांव में पार्टी प्रत्याशी हेमंत कटारे को बड़ा नुकसान हुआ। इसलिए उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने की मांग की गई है।