फूटी पानी की पाईपलाइन, पानी से 25 हजार लोग रहें परेशान
ग्वालियर. जिंदगी की लाइफलाइन बनी पानी की पाईप बहोड़ापुर के नजदीक सागरताल के पास 500 एमएम की पुरानी पाईपलाईन फटने से सोमवार की सुबह 25 हजार घरों में पानी नहीं पहुंचा है पानी की पाईपलाईन फटने से कई क्षेत्र की टंकियों में पानी नहीं भी नहीं भर पाया हे। जिस वजह से सुबह सुबह लोग पानी के लिये परेशान होते हुए दिखाई दिये हैं। लाइन को सुधारनने के लिये काम शुरू कर दिया गया है।
पीएचई विभाग का दावा है कि शाम तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी। पीएचई के सहायक यंत्री जागेशकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चार शहर का नाका से सागरताल केबीच मदनकुई के पास पानी की सप्लाई की मुख्य पाइप लाईन जो कि 500 एमएम की हे। रविवार की रात पंपिंगलाईन फट गयी है। लाइन काफी गहराई में थी और पुरानी होने की वजह से कई जगह छेद हो गये थे और साथ ही इसके ऊपर से 2 पानी की लाईन और भी निकली थी। इन छेदों के जगह पर पानी का प्रेशर पड़ने के कारण यह लाईन फट गयी है। रविवार रात से ही पीएचई विभाग की टीम ने फॉल्ट को ढूंढ कर रिपयर करना शुरू कर दिया है। लेकिन सर्दी के मौसम में रात को काफी परेशानी हो रही थी इस वजह से रात को समय पर काम नहीं किया गया। सोमवार की सुबह से ही टीम ने काम शुरू कर दिया है।
पानी की यहां नहीं हो पाई सप्लाई
शहर के डीडीनगर, आदित्यपुरम, टंकी तिराहा, पिन्टो पार्क, किलागेट, नूरगंज, खिड़की मोहल्ला, मुरार, सिंहपुर रोड़, मीरानगर, कुम्हारपुरा आदि क्षेत्रों में करीब 25 हजार से अधिक लोग पानी के लिये परेशान होते रहे हैं।
ग्वालियर. जिंदगी की लाइफलाइन बनी पानी की पाईप बहोड़ापुर के नजदीक सागरताल के पास 500 एमएम की पुरानी पाईपलाईन फटने से सोमवार की सुबह 25 हजार घरों में पानी नहीं पहुंचा है पानी की पाईपलाईन फटने से कई क्षेत्र की टंकियों में पानी नहीं भी नहीं भर पाया हे। जिस वजह से सुबह सुबह लोग पानी के लिये परेशान होते हुए दिखाई दिये हैं। लाइन को सुधारनने के लिये काम शुरू कर दिया गया है।
पीएचई विभाग का दावा है कि शाम तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी। पीएचई के सहायक यंत्री जागेशकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चार शहर का नाका से सागरताल केबीच मदनकुई के पास पानी की सप्लाई की मुख्य पाइप लाईन जो कि 500 एमएम की हे। रविवार की रात पंपिंगलाईन फट गयी है। लाइन काफी गहराई में थी और पुरानी होने की वजह से कई जगह छेद हो गये थे और साथ ही इसके ऊपर से 2 पानी की लाईन और भी निकली थी। इन छेदों के जगह पर पानी का प्रेशर पड़ने के कारण यह लाईन फट गयी है। रविवार रात से ही पीएचई विभाग की टीम ने फॉल्ट को ढूंढ कर रिपयर करना शुरू कर दिया है। लेकिन सर्दी के मौसम में रात को काफी परेशानी हो रही थी इस वजह से रात को समय पर काम नहीं किया गया। सोमवार की सुबह से ही टीम ने काम शुरू कर दिया है।
पानी की यहां नहीं हो पाई सप्लाई
शहर के डीडीनगर, आदित्यपुरम, टंकी तिराहा, पिन्टो पार्क, किलागेट, नूरगंज, खिड़की मोहल्ला, मुरार, सिंहपुर रोड़, मीरानगर, कुम्हारपुरा आदि क्षेत्रों में करीब 25 हजार से अधिक लोग पानी के लिये परेशान होते रहे हैं।