पानी की लाइन फूटी, मुरार, गोला का मंदिर और ग्वालियर में नहीं होगी सप्लाई

उपनगर ग्वालियर के चार शहर का नाका से सागर ताल रोड पर मदनकुई के पास 500 एमएम की टंकियां भरने वाली पानी की लाइन में लीकेज होने के कारण सोमवार को नूरगंज, द्वारिकापुरी, मीरा नगर और मुरार की टंकियों से पानी की सप्लाई की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

लाइन लीकेज होने के बाद यहां संधारण कार्य चल रहा था, इसी दौरान पाइप फूट गया। इसके चलते टंकियों को भरने वाली पानी की लाइन को प्लांट से बंद कराया गया। इस कारण उपरोक्त टंकियां नहीं भर पाएंगी। नगर निगम पीएचई के सहायक यंत्री जागेश श्रीवास्तव ने बताया कि लाइन बंद कराने के कारण मुरार एवं गोला का मंदिर क्षेत्र में होने वाली सीधी सप्लाई भी प्रभावित रहेगी। लाइन बंद होने के कारण लगभग एक लाख लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।